
दिनेश शर्मा ने कहा- चार साल में लाखों युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, आगे भी जारी रहेगा मिशन रोजगार
ABP News
चयन सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का जनपद स्तर पर परीक्षण 28 और 29 जून को किया जाएगा. इसके बाद 30 जून को अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र निर्गत किए जाएंगे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार पदों की शिक्षक भर्ती में जिन खाली पदों को भरने के लिए लंबे समय से अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे, उनकी इसी महीने भर्ती पूरी होगी. इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर समय सारिणी जारी कर दी गई है. यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के अनुसार मिशन रोजगार के तहत बड़े पैमाने पर निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पिछले 4 साल में लगभग 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराई गई है. वहीं इस भर्ती पर डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि रोजगार इस सरकार की प्राथमिकता में है. सरकारी नौकरी के अलावा प्राइवेट सेक्टर में भी लाखों भर्तियां की गई हैं. आगे भी मिशन रोजगार जारी रहेगा.More Related News
