दवा-पूजा और तंत्र मंत्र के लिए होती है सांपों की तस्करी, इंस्टाग्राम से तलाशे जाते हैं ग्राहक
ABP News
किशोर अपने इंस्टाग्राम पर दुर्लभ सांपों की तस्वीरें अपलोड करके ग्राहक ढूंढता था. पूछताछ में उसने बताया कि दुर्लभ प्रजाति के सांप उसे बुद्धेश्वर मंदिर के पास कोई बाबा देकर जाता है.
Snake Story: राजधानी लखनऊ में पुलिस और वन विभाग की टीम ने एक किशोर को पकड़कर उसके पास से करोड़ों रुपए कीमत के 8 दुर्लभ प्रजाति के सांप बरामद किए हैं. किशोर इंस्टाग्राम से सांपों की तस्करी करता था. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सांपों का उपयोग यौन शक्ति की दवाएं बनाने के अलावा पूजा-पाठ और तंत्र मंत्र में किया जाता है. एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किशोर अपने इंस्टाग्राम पर दुर्लभ सांपों की तस्वीरें अपलोड करके ग्राहक ढूंढता था. वन विभाग की टीम को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ग्राहक बनकर किशोर से इंस्टाग्राम पर संपर्क किया और उससे सांप खरीदने के लिए बातचीत की. उसे ठाकुरगंज इलाके में बुलाया गया. किशोर दुर्लभ प्रजाति के 8 सांप लेकर आया तभी उसे दबोच लिया गया. किशोर ने स्कूटर की डिग्गी में दो रेड स्नेक बोआ, दो सेंड स्नेक बोआ, घोड़ापछाड़ और अजगर सांप छिपाकर रखे थे.More Related News
