
दक्षिण अफ़्रीका में महिलाओं के एक से ज़्यादा पति रखने के प्रस्ताव से मची हलचल
BBC
दक्षिण अफ़्रीका में विवाह क़ानून में एक सुधार के प्रस्ताव से कई लोग चिढ़े हुए हैं. कई लोगों का कहना है कि इससे दक्षिण अफ़्रीका की संस्कृति नष्ट हो जाएगी.
दक्षिण अफ़्रीका में सरकार के प्रस्ताव को लेकर इस समय हलचल मची हुई है. इस प्रस्ताव में महिलाओं की एक समय में एक से ज़्यादा शादी को क़ानूनी रूप देने की बात कही गई है. लेकिन इस प्रस्ताव को लेकर दक्षिण अफ़्रीका के रूढ़िवादी तबके में विरोध शुरू हो गया है. लेकिन प्रोफ़ेसर कॉलिन्स मचोको इससे ज़रा भी चकित नहीं हैं. मचोको ऐसे मामले पर चर्चित शिक्षाविद हैं. झूठ निकली दस बच्चों को साथ जन्म देने वाली ख़बर महात्मा गांधी की पड़पोती को धोखाधड़ी मामले में सात साल की सज़ा उन्होंने बीबीसी से कहा, "आपत्तियाँ नियंत्रण को लेकर हैं. अफ़्रीकी समाज सच्ची समानता के लिए तैयार नहीं हैं. हम नहीं जानते कि उन महिलाओं के साथ क्या करना है, जिन पर आप नियंत्रण नहीं रख सकते."More Related News
