थोक महंगाई दर 13 महीने के सबसे उच्चतम स्तर पर, जानें आम आदमी पर क्या असर हुआ?
Zee News
Wholesale Inflation: अप्रैल, 2024 में थोक महंगाई की दर 1.26% तक पहुंच गई. इस दौरान खान-पान की चीजें और बिजली भी महंगी हुई. ईंधन के दाम भी बढ़े.
नई दिल्ली: Wholesale Inflation: इस साल अप्रैल महीने में थोक महंगाई बढ़ी है. अप्रैल में थोक महंगाई की दर 1.26% पहुंच गई है. यह मार्च में 0.53% थी. महज एक महीने में थोक महंगाई की दर 0.79% बढ़ गई. हालांकि, अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई में कुछ राहत मिली है.
More Related News