
थाईलैंड, इंडोनेशिया जैसे देशों का कोरोना से क्या हाल?
BBC
दक्षिण पूर्व एशियाई देश पहली लहर के दौरान कोरोना से अच्छी तरह निपटे थे.
कई दक्षिण पूर्व एशियाई देश कम संसाधनों के बावजूद कोरोना की पहली लहर से ठीक तरह से निपट सके. लेकिन, अब महामारी के लगभग डेढ़ साल हो गए हैं. तब से अब तक कई लॉकडाउन झेल चुकी जनता की नाराज़गी अब सरकारों को झेलनी पड़ रही है. टीकाकरण अभियान सुस्त चल रहा है, कोरोना संक्रमण के मामले बेहद तेज़ी से बढ़ रहे हैं और सरकारों को इस मुश्किल के आगे की राह नहीं सूझ रही है. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News
