)
तेजी से कौनसा धर्म छोड़ रहे लोग और कहां होता है सबसे अधिक धर्म परिवर्तन? पढ़ें- ये रिपोर्ट
Zee News
ईसाई धर्म को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जहां वैश्विक स्तर पर भारी संख्या में धर्म परिवर्तन हुआ है. आंकड़े कहते हैं कि हर 100 लोगों में से 17.1 लोगों ने ईसाई धर्म छोड़ दिया. और उसी समय में केवल 5.5 लोगों ने धर्म अपनाया.
Pew Research Report: दुनिया में कई धर्म के लोग रहते हैं. विश्व की जनसंख्या 800 करोड़ से ज्यादा है. इनमें सबसे ज्यादा लोग इस्लाम और ईसाई धर्म को मानने वाले हैं. इस बीच प्यू रिसर्च रिपोर्ट की आई जिसमें जनसंख्या व धर्म को लेकर कई बड़े खुलासे किए, जिसमें एक ये भी कि एक सर्वे आधारित दुनिया में 55 वर्ष से कम आयु के 10 में से 1 वयस्क ने अपने बचपन के धर्म को त्याग दिया है.
More Related News
