
तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की बुकिंग कराने पर यात्रियों को मिलेगा डबल फायदा, जानिए कैसे उठाएं लाभ
ABP News
तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की बुकिंग कराने पर यात्रियों को डबल फायदा पहुंचने वाला है. IRCTC एसबीआई प्रीमियम लॉयल्टी कार्ड को अपनी यूजर आईडी से लिंक करने वाले IRCTC यूजर्स को स्कीम का फायदा मिलेगा.
तेजस एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई. दरअसल, इस ट्रेन की बुकिंग कराने पर यात्रियों को डबल फायदा पहुंचने वाला है. इंडियन रेलवे कैटेरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) तेजस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए पहली बार यह स्कीम लॉन्च कर रहा है. इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपको आईआरसीटीसी एसबीआई प्रीमियम कार्ड से टिकट बुक कराना होगा. IRCTC के अनुसार, IRCTC एसबीआई (SBI) प्रीमियम कार्ड बनने के 45 दिन के अंदर तेजस एक्सप्रेस से बुकिंग कराने पर 500 रिवार्ड प्वाइंट दिए जाएंगे. ये प्वाइंट पैसेंजर को बगैर टिकट कैंसल कराए यात्रा पूरी करने के पांच दिन बाद दिए जाएंगे. दूसरी बार IRCTC एसबीआई प्रीमियम कार्ड से बुकिंग करने पर कार्डधारक द्वारा खुद सफर करने पर 100 रुपये में 15 प्वाइंट दिए जाएंगे. इस तरह करीब 15 फीसदी की छूट मिलेगी. पैसेंजर 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच अधिकतम 1500 रिवार्ड प्वाइंट ले सकता है. ये 25 बार तेजस ट्रेन में बुकिंग करने पर दिए जाएंगे.More Related News
