)
तुर्की ने ड्रोन से मार गिराया F-16 फाइटर जेट, वीडियो देख हैरान हुई दुनिया; आसमान में चलेगी किज़िलेल्मा की 'दबंगई'
Zee News
Türkiye's Kizilyelma drone: तुर्की ने दुनिया को चौकाते हुए फाइटर की लड़ाई में ड्रोन को उतार दिया है. तुर्किस ड्रोन ने आसमान में F-16 फाइटर प्लेन को लॉक कर इतिहास रच दिया है. जिसका वीडियो भी जारी किया गया है.
Türkiye's Kizilyelma drone: लड़ाकू विमानों का मुकाबला अब ड्रोन करेगा. ये बात सुनने में असंभव लगती है, लेकिन तुर्की ने ऐसा कर दिखाया है. तुर्की ने दुनिया को चौकाते हुए अपने सबसे मॉडर्न ड्रोन को फाइटर जेट को मुकाबले में उतार दिया है. तुर्की ने किजिलेल्मा ड्रोन से ऐतिहासिक टेस्ट पूरा किया है. इस सिम्युलेटेड टेस्ट में किजिलेल्मा ने एयरफोर्स के F-16 फाइटर एयरक्राफ्ट को लॉक कर सटीक स्ट्राइक का प्रदर्शन किया है. यह टेस्ट तुर्की को अगली पीढ़ी की अनमैन्ड एयर सुपीरियरटी की श्रेणी में ले जाता है.
More Related News
