
तालिबान ने एक महीने में अफ़ग़ानिस्तान को कितना बदला
BBC
बीते 20 वर्षों के अफ़ग़ानिस्तान को तालिबान ने अपने एक महीने के शासन में ही काफ़ी बदल दिया है. पर क्या तालिबान बदला है.
बीते 20 वर्षों के अफ़ग़ानिस्तान को तालिबान ने अपने एक महीने के शासन में ही काफ़ी बदल दिया है. पर क्या तालिबान बदला है. तालिबान ने आश्वासन दिया था कि महिलाओं पर ज़्यादती नहीं होगी, लेकिन अब कई पाबंदियां लगा दी गई हैं. रोज़ाना नए नियम जारी किए जा रहे हैं.
उन्होंने महिलाओं से जुड़े मंत्रालय का नाम बदल दिया है. आरोप है कि उन्होंने देश की कला और संस्कृति को लगभग ख़त्म कर दिया है. तमाम कलाकार डरे हुए हैं. एक महीने के तालिबान के शासन में कितना बदला अफ़ग़ानिस्तान, कवर स्टोरी में आज इसी की बात.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News
