
तालिबान ने अफगानिस्तान की पहली सुपरकार माडा 9 का खुलासा किया
NDTV India
2000 टोयोटा कोरोला के आधारित पर अफगानिस्तान की पहली सुपरकार वाकई में शानदार दिखती है.
अफगानिस्तान के शासक तालिबान ने हाल ही में 2000 टोयोटा कोरोला पर आधारित एक स्वदेशी सुपरकार का खुसाला किया है. माडा 9 नाम की इस कार के डिजाइन और विकास पर 30 इंजीनियरों ने 5 साल तक मेहनत की. तालिबान के प्रवक्ता ज़हीबुल्ला मुजाहिद ने कार का एक वीडियो पोस्ट किया है. इंटरनेट पर रिपोर्टों से पता चलता है कि माडा 9 का निर्माण काबुल स्थित कार डिजाइन स्टूडियो एंटॉप और अफगानिस्तान तकनीकी व्यावसायिक संस्थान द्वारा किया गया है.
More Related News
