
तालिबान को लेकर हम जल्दबाज़ी में नहीं हैं: तुर्की
BBC
तुर्की ने तालिबान की अंतरिम सरकार को लेकर शक जताया है. तुर्की ने कहा है कि अभी चीज़ें देखनी होंगी तभी कुछ ठोस फ़ैसला होगा.
तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत चाउसोलो ने कहा है कि वे तालिबान को मान्यता देने की जल्दबाज़ी में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया को भी जल्दबाज़ी करने की ज़रूरत नहीं है. तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा कि एक संतुलित रुख़ की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि तुर्की चीज़ों के हिसाब से फ़ैसला लेगा. बाइडन की तालिबान को लेकर चीन और पाकिस्तान पर ये टिप्पणी तालिबान की नई सरकार पाकिस्तान की जीत और भारत के लिए झटका क्यों? मेवलुत चाउसोलो ने कहा, ''हमलोग उम्मीद करते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान गृह युद्ध की तरफ़ नहीं बढ़ेगा. तुर्की में आर्थिक संकट और भुखमरी की स्थिति पैदा हो रही है. हमलोग काबुल एयरपोर्ट को लेकर क़तर और अमेरिका से बात कर रहे हैं.''More Related News
