तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में बुरे हालात, बढ़ती महंगाई और बैंक बंद होने से लोग परेशान
NDTV India
तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा जमाने के बाद से बैंक बंद हैं. काबुल में लोग बैंकों और सबसे बड़े पैसे बदलने वाले बाजार सराय शहजादा के बंद होने के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.
अफगानिस्तान (Afghanistan) में अशरफ गनी की सरकार गिरने और तालिबान (Taliban) के देश में कब्जे के बाद आम अफगान नागरिकों की दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को देखते हुए लोग देश छोड़ने की तैयारी में हैं और काबुल एयरपोर्ट पर डटे हुए हैं. इस बीच स्थानीय नागरिकों को महंगाई और बैंकिंग सेवाएं बंद होने से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) वस्तुओं की कीमतों में भारी उछाल और बैंकिंग सर्विस का सेस्पेंशन जैसी दिक्कतें झेल रही है.More Related News