
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम मुनमुन दत्ता को अरेस्ट करने की मांग उठी, एक्ट्रेस ने मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला
ABP News
टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. मुनमुन पर विशेष जाति पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है. सोशल मीडिया पर लोगों ने मुनमुन को गिरफ्तार करने की अपील की है. इस पर एक्ट्रेस ने भी सफाई दी है.
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. देशभर से लोग मुनमुन दत्ता को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं ट्विटर पर भी #ArrestMunmunDutta ट्रेंड कर रहा है. इसमें मुनमुन पर विशेष जाति पर टिप्पणी करने का आरोप लगाया जा रहा है. दरअसल ये पूरा विवाद मुनमुन दत्ता के एक वीडियो से शुरू हुआ है. इसमें वह विशेष जाति के लिए अपमानजनक शब्द इस्तेमाल करती हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'इस कोविड संकट में यदि वाल्मीकि समाज कोविड वॉरियर बनकर सफाई न करे तो कुत्ते की मौत मारे जाओगे आप. सम्मान करो उनका जिनसे आप सुरक्षित हो.' अन्य यूजर ने लिखा, 'यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी का उसकी जाति के कारण अपमान किया गया हो और केवल माफी मांग कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की गई इसलिए हम गिरफ्तारी की मांग करते हैं.'More Related News
