ताइवान के हवाई क्षेत्र में 38 चीनी विमान क्यों घुसे
BBC
ताइवान ने कहा है कि चीन ने उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है और उसके ऊपर से 38 विमान लेकर गया है.
ताइवान ने कहा है कि चीन ने उसके हवाई क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा अतिक्रमण किया है.
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ताइवान ने दावा किया कि चीन के राष्ट्रीय दिवस पर शुक्रवार को 38 लड़ाकू विमानों ने ताइवान के हवाई क्षेत्र में दो बार उड़ान भरी.
ताइवान ने एक साल में कई बार चीन द्वारा उसके हवाई क्षेत्र के अतिक्रमण की शिकायत की है, ख़ासतौर पर ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में जो ताइवान नियंत्रित प्रतास द्वीप के पास है.
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चीन के 18 जे-16, चार सुखोई-30 लड़ाकू विमान, परमाणु क्षमता वाले दो एच-6 बॉम्बर्स और एक एंटी-सबमरीन लड़ाकू विमान ताइवान की सीमा में घुस आए थे, जिसका ताइवान के लड़ाकू विमानों ने जवाब दिया.
More Related News