तस्वीरों में: कैसा दिख रहा है मरम्मत के बाद जलियाँवाला बाग़ शहीद स्मारक?
BBC
पीएम मोदी इस घटना की याद में बनाए गए स्मारक की पुनर्निमित इमारत को देश को समर्पित करने जा रहे हैं. यहां 102 साल पहले जनरल डायर ने चलवाई थी 1650 गोलियां
1650 गोलियां और 379 लाशें. ये दोनों आँकड़े जलियांवाला बाग़ के हैं. 1650 गोलियां अंग्रेज अधिकारी जनरल डायर ने चलवाई थीं और 379 भारतीयों की मौत हुई थी. ये एक ऐसी घटना थी जिसने 102 साल पहले दुनिया भर के सामने अंग्रेजी शासन की क्रूरता और दमनकारी पक्ष को सामने रखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी शनिवार को इसी घटना की याद में बनाए गए जलियांवाला बाग़ स्मारक के पुनर्निमित स्मारक को देश को समर्पित करेंगे. इमेज स्रोत, BRITISH LIBRARY जलियांवाला बाग में इसी रास्ते से डायर और उनके सैनिक घुसे थे प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की ओर से बताया गया है कि पुनर्निमाण की प्रक्रिया में लंबे समय से बेकार पड़ी और कम उपयोग वाली इमारतों पर काम किया गया है ताकि उन्हें एक बार उपयोग में लाया जा सके.More Related News