
तलाक के बाद सामंथा का पहला पब्लिक अपीयरेंस, Jr NTR संग इस शो में आईं नजर
AajTak
वीडियो में सामंथा और जूनियर NTR गेम को के साथ-साथ कुछ मस्ती मजाक के मूड में भी नजर आए. बता दें 'Evaru Meelo Koteeswarulu' कौन बनेगा करोड़पति का तेलुगू एडाप्टेशन है.
साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने तलाक के बाद पहला पब्लिक अपीयरेंस दिया है. वे जूनियर NTR के गेम शो 'Evaru Meelo Koteeswarulu' में गेस्ट सेलिब्रिटी के तौर पर नजर आईं. चैनल ने शो का प्रोमो शेयर किया है जिसमें सामंथा हॉटसीट पर बैठीं सवालों के जवाब देती नजर आ रही हैं.

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












