
तमिलनाडु: सीएम एमके स्टालिन के इस कदम पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जताई ‘नाराजगी’, जानें क्या है पूरा मामला
ABP News
19 मई को तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिखी थी. इसमें उन्होंने राष्ट्रपति से अपील की कि पूर्व पीएम राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की रिहाई का निर्देश दें. इस पर तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
चेन्नई: तमिलनाडु में कांग्रेस और डीएमके गठबंधन के बीच एक मुद्दे को लेकर तकरार की स्थिति बन सकती है. दरअसल, राज्य के सीएम एमके स्टालिन ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की रिहाई की अपील की, जिस पर तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा वे हम इसकी सराहना नहीं करते हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखे सीएम एमके स्टालिन के खत पर तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष केएएस अलागिरी ने कहा, “हम इसकी सराहना नहीं करते हैं. अगर कोर्ट किसी आरोपी को रिहा करना चाहता है तो कांग्रेस उसे स्वीकार करेगी. किसी तरह का कोई राजनीतिक दबाव नहीं होना चाहिए.”More Related News
