
तमिलनाडु सरकार ने वाहन निर्माताओं को पूरी क्षमता से कामकाज की अनुमति दी: रिपोर्ट
NDTV India
तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई में वाहन निर्माताओं को 21 जून, 2021 से 100 प्रतिशत क्षमता पर काम करने की अनुमति दे दी है. हालांकि, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस क्षेत्र के श्रमिकों को अभी तक टीका लगाया जाना बाकी है.
तमिलनाडु राज्य सरकार ने 21 जून, 2021 से राजधानी चेन्नई में और उसके आस-पास वाहन निर्माताओं सहित कुछ औद्योगिक इकाइयों को 100 प्रतिशत क्षमता पर काम करने की अनुमति दे दी है. यह घोषणा प्लांट के श्रमिकों और मैनेजमेंट के बीच हफ्तों के संघर्ष के बाद आई है. कोविड-19 के संबंध में सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए राज्य में मौजूद कुछ ऑटो ब्रांड, जैसे रेनॉ-निसान, ह्यून्दे और फोर्ड को कर्मचारियों के विरोध का सामने करने के बाद कई दिनों तक अपने उत्पादन को रोकना पड़ा था.More Related News
