
ढाका का मलमल जो दो सौ साल तक धरती का सबसे क़ीमती कपड़ा रहा
BBC
ढाका के मलमल का सफर लंबा रहा है. एक दौर में यह दुनिया का सबसे बेहतरीन और सबसे कीमती कपड़ा माना जाता था. लेकिन वक्त के साथ यह सिमटता चला गया.
ढाका का मलमल 200 साल तक इस धरती का सबसे कीमती कपड़ा बना रहा और फिर सिरे से गायब हो गया. आखिर ऐसा कैसे हुआ? ढाका के मलमल का सफर लंबा रहा है. एक दौर में यह दुनिया का सबसे बेहतरीन कपड़ा माना जाता था और सबसे कीमती भी. लेकिन वक्त के साथ यह सिमटता चला गया. आजकल इस कपड़े की शान फिर से लौटाने की कवायद चल रही है. ढाका का मलमल सोलह चरणों से गुजरने के बाद तैयार होता था. वह उस नायाब कपास से बनाया जाता था, जो बांग्लादेश (तत्कालीन भारतीय बंगाल) की मेघना नदी के किनारे पैदा किया जाता था. हजारों साल से यह कपड़ा पूरी दुनिया में पसंद किया जाता रहा था. प्राचीन ग्रीस में देवियों की मूर्तियों को मलमल के कपड़े पहनाए जाते थे. कई देशों की साम्राज्ञियों के कपड़े मलमल से तैयार होते थे. भारतीय उप महाद्वीप में राज करने वाले मुगल बादशाहों और अमीर-उमरावों के वस्त्र भी इसी कपड़े से तैयार होते थे.More Related News
