
डोनाल्ड ट्रंप वुहान लैब लीक थ्योरी को क्या राजनीतिक हथियार बना रहे हैं?
BBC
ओहायो में ट्रंप की रैली कोरोना वायरस की लैब लीक थ्योरी पर केंद्रित दिखी. ट्रंप की इस थ्योरी को पहले अमेरिका के वैज्ञानिकों ने ही ख़ारिज कर दिया था. लेकिन अब इस थ्योरी की जाँच नई सरकार करा रही है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब कोरोना महामारी के मामले में चीन के वुहान शहर से वायरस लीक होने की बात कही थी, तो इसे ख़ारिज कर दिया गया था. लोगों ने इसे साज़िश की एक थ्योरी कह कर ध्यान नहीं दिया था. लेकिन अब इस पर चर्चा होने लगी है. अमेरिका की बाइडन सरकार ने भी इस मुद्दे पर चीन को घेरा है. इस कारण अब डोनाल्ड ट्रंप वैज्ञानिक सोच में आए इस बदलाव को अपने समर्थकों में ऊर्जा भरने के लिए राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. कोरोना वायरस: वुहान की ‘लैब-लीक थ्योरी’ पर इतनी चर्चा क्यों? वुहान लैब लीक थ्योरीः फ़ाउची के मेल पर व्हाइट हाउस से क्या मिला जवाब? शनिवार की शाम ओहायो में एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि वे सही साबित हुए हैं. ट्रंप ने रैली में अपने उस विचार पर चर्चा की कि चीन के शहर वुहान में कोरोना वायरस को वैज्ञानिक रूप से बनाया गया था.More Related News
