
डेल्टा वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, यूके में तीसरी वेव- 10 बड़ी बातें
The Quint
Coronavirus: भारत में कोविड की खतरनाक दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार डेल्टा वेरिएंट के मामले UK में तेजी से बढ़ रहे हैं. The cases of delta variants responsible for the dreaded second wave of COVID-19 in India, are increasing rapidly in UK.
भारत में कोरोना वायरस की खतरनाक दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार डेल्टा वेरिएंट यूनाइटेड किंगडम (UK) में तीसरी लहर का कारण बन सकता है. UK में एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि कोविड की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. सरकार के एडवाइडर प्रोफेसर एडम फिन ने कहा है कि उम्मीद की किरण ये है कि तीसरी लहर तेजी से ऊपर नहीं जा रही है.ourworldindata.org के डेटा के मुताबिक, UK में करीब 62% लोगों को कोविड वैक्सीन की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है.वैक्सीनेशन और इम्युनाइजेशन पर ज्वाइंट कमेटी पर सरकार के एडवाइजर फिन ने कहा, “ये ऊपर जा रही है, शायद हम थोड़ा आशावादी हो सकते हैं ये तेजी से ऊपर नहीं जा रही है, लेकिन फिर भी ये ऊपर जा रही है, इसलिए तीसरी लहर निश्चित रूप से है.” डेल्टा वेरिएंट सबसे पहले भारत में पाया गया था.डेल्टा वेरिएंट को लेकर अब तक की 10 बड़ी बातें:पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड ने हाल ही में बताया था कि UK में डेल्टा वेरिएंट के केसों में केवल एक हफ्ते में 79% तेजी देखी गई. अस्पतालों में भर्ती केस भी बढ़ गए हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए केस युवा लोगों में देखे जा रहे हैं.UK में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाबंदियों को एक महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है. आधी आबादी को वैक्सीन दे चुका UK 21 जून से पूरी तरह से खुलने के लिए तैयार था, लेकिन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने घोषणा की है कि इसे एक महीने के लिए टाल दिया गया है.रूस में भी डेल्टा वेरिएंट के केसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस की राजधानी मॉस्को में पिछले दो हफ्तों में केस काफी ज्यादा बढ़ गए हैं, और इसमें से ज्यादातर मामले डेल्टा वेरिएंट के हैं. मॉस्को में कोविड के 89.3 प्रतिशत रोगियों में डेल्टा वेरिएंट का पता चला है.इंडोनेशिया में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, और इसके पीछे डेल्टा वेरिएंट को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. राजधानी जकार्ता समेत कई इलाकों में कोविड मामलों के पीछे डेल्टा वेरिएंट है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवा लोग कोविड से संक्रमित हो रहे हैं, और पहले के मुकाबले उनकी सेहत तेजी से बिगड़ रही है. मध्य जावा प्रांत के गर्वनर गंजर प्रणोवो ने बताया कि कुडुस में कुल 72 मामलों में से 86.11 फीसदी मामले डेल्टा वेरिएंट के हैं.श्रीलंकाई की राजधानी कोलंबो में पहली बार कम्युनिटी में डेल्टा ...More Related News
