
डूबते सूरज के पास इस ग्रह पर हो सकता है जीवन
BBC
अंतरिक्ष पर शोध कर रहे वैज्ञानिकों ने डूबते सूरज के पास एक ऐसे ग्रह की संभावना जताई है जो जीवन के लिहाज से अनुकूल हो सकता है.
विज्ञान की दुनिया में यह सवाल लंबे समय से है कि क्या पृथ्वी के अलावा किसी और ग्रह पर भी जीवन है या जीवन की संभावनाएं हैं? इस दिशा में समय-समय पर अनुसंधान और अध्ययनों के हवाले से कई तरह के तथ्य सामने आते रहे हैं. यह नया अध्ययन भी इसी की पड़ताल से संबंधित है.
इस अध्ययन के अनुसंधानकर्ताओं का मानना है कि ऐसी संभावना है कि डूबते सूरज के पास एक ऐसा ग्रह हो सकता है, जो जीवन के लिहाज से अनुकूल हो.
अगर इस बात की पुष्टि हो जाती है तो यह पहली बार होगा जब जीवन के हिसाब से अनुकूल ग्रह को 'व्हाइट ड्वार्फ' तारे की परिक्रमा करते हुए पाया गया हो.
More Related News
