'डुग डुग': राजस्थान के 'बुलेट वाले देवता' पर बन गई फ़िल्म
BBC
भारत में 'बुलेट वाले देवता को समर्पित एक मंदिर' की अजीबोगरीब कहानी पर आधारित एक फ़िल्म अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में धूम मचा रही है.
भारत में 'बुलेट वाले देवता को समर्पित एक मंदिर' की अजीबोगरीब कहानी पर आधारित एक फ़िल्म अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में धूम मचा रही है.
आप सभी बुलेट मोटरसाइकिल की ख़ास आवाज़ 'डुग डुग डुग' से परिचित होंगे. इसी साउंडट्रैक पर आधारित फ़िल्म 'डुग डुग' कुछ समय पहले रिलीज हुई है.
लगभग एक सदी पहले इंग्लैंड के रेडिच में पहली बार बनी 'रॉयल एनफील्ड' मोटरसाइकिल की गूंजती आवाज़ पर आधारित फ़िल्म का कथानक किसी परी कथा जैसा है.
नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार हाईवे पर एक ट्रक से टकरा गया. अगली सुबह उस व्यक्ति की मोटरसाइकिल पुलिस हिरासत से गायब हो गई और रहस्यमयी तरीके से उस स्थान पर पहुंच गई जहां दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई थी.
पुलिस बाइक को वापस थाने ले आती है, लेकिन हर बार मोटरसाइकिल सड़क के किनारे आ जाती है.