डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, बोले- अपराध और अपराधियों पर कसी गई है नकेल
ABP News
यूपी के रायबरेली में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. अपराध और अपराधियों पर नकेल कसी गई है.
UP Deputy CM Dinesh Sharma Raebareli Visit: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने अपनी सरकार का गुणगान करते हुए उपलब्धियां गिनाई, साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया. डिप्टी सीएम ने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया. उनके साथ बछरांवा विधायक राम नरेश रावत, सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे. 5 करोड़ वृक्ष लगाने का संकल्पबछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर सूबे के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने साफ-सफाई सहित अन्य चीजों का निरीक्षण किया. साथ ही वैक्सीनेशंस कार्यक्रम का भी जायजा लिया. उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया. डॉ शर्मा ने स्थानीय विधायक राम नरेश रावत, विधायक धीरेंद्र सिंह, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह सहित अन्य भाजपाइयों के साथ वृहद वृक्षारोपण किया और कहा कि जुलाई माहीने में 5 करोड़ वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया है जो जुलाई में पूरा किया जाएगा.More Related News