
डिप्टी जेलर को मारने के लिए AK-47 खरीदने के फिराक में था शार्पशूटर, दिल्ली पुलिस ने यूं दबोचा
NDTV India
पुलिस के मुताबिक हाल ही में दो लोगों के बीच एक ऑडियो कॉल वायरल हुई थी. उस ऑडियो कॉल में एक तरफ का फोन करने वाला अपने सहयोगी को एके-47 राइफल की व्यवस्था करने के लिए कह रहा था ताकि एक व्यक्ति की हत्या को अंजाम दिया जा सके और जिससे वो अंकित गुर्जर की मौत का बदला ले सके.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने रोहित चौधरी गैंग के शार्पशूटर सतेंद्र उर्फ सत्ते (Sharpshooter Satendra or Satte) को गिरफ्तार कर लिया है, वो गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या का बदला लेने के लिए AK-47 खरीदने की फिराक में था. एक वायरल ऑडियो क्लिप में वो अपने एक सहयोगी से AK-47 खरीदने की बात कर रहा है. स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक, स्पेशल सेल के एसीपी अतर सिंह और इंस्पेक्टर शिवकुमार की टीम ने सत्ते को 17 अगस्त को चिराग दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 6 कारतूस बरामद किए गए हैं. सतेंद्र उर्फ सत्ते की गिरफ्तारी से तिहाड़ जेल के डिप्टी जेलर को मारने की गहरी साज़िश का खुलासा हुआ है.More Related News
