
डिजिटल मार्केंटिंग से लेकर ब्लॉगिंग तक साइबर स्पेस में हैं रोजगार के कई मौके, जानें एक्सपर्ट से
ABP News
देश में कोरोना काल में अधिकांश चीजें ऑनलाइन मोड में चली गईं. शिक्षा से लेकर नौकरी तक ऑनलाइन माध्यम से होने लगा इसी दौर में बड़ी संख्या में युवाओं ने डिजिटल दुनिया को अपने रोजगार का साधन बनाया है. चाहे वो सोशल मीडिया पर बतौर क्रियेटर हो या ब्लागिंग या डिजिटल मार्केंटिंग के रूप में. आज हम आपको डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग सहित डिजिटल स्पेस पर उपलब्ध कैरियर विकल्पों के बारे में बताएंगे.
नई दिल्ली. देश में कोरोना काल में अधिकांश चीजें ऑनलाइन मोड में चली गईं. शिक्षा से लेकर नौकरी तक ऑनलाइन माध्यम से होने लगा इसी दौर में बड़ी संख्या में युवाओं ने डिजिटल दुनिया को अपने रोजगार का साधन बनाया है. चाहे वो सोशल मीडिया पर बतौर क्रियेटर हो या ब्लागिंग या डिजिटल मार्केंटिंग के रूप में. आज हम आपको डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग सहित डिजिटल स्पेस पर उपलब्ध कैरियर विकल्पों के बारे में बताएंगे. डिजिटल स्पेस में कैरियर के मौकों के बारे में बता रहे हैं ओड़िशा के चंदन साहू जो न सिर्फ इस क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं बल्कि कई युवाओं को ब्लॉगिंग के विभिन्न आयाम सीखा भी रहे हैं.चंदन कहते हैं कि डिजिटल स्पेस में भी सफलता का वहीं मूलमंत्र है जो जीवन के किसी भी क्षेत्र में होती है. आपको जीरो से शुरूआत करनी होती है और निरंतर प्रयास जारी रखना होता है. लोग रातों रात पैसा कमाने की मानसिकता से डिजिटल स्पेस में न आएं बल्कि एक रणनीति बनाकर और अच्छे से रिसर्च करने के बाद आएं.More Related News
