
डगआउट में बैठकर क्या गुल खिला रहा कोहली का गेंदबाज? Viral Photo से सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
Zee News
सोशल मीडिया पर RCB टीम के गेंदबाज काइल जेमीसन की एक फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह डगआउट में बैठे हुए RCB खेमे की ही एक लड़की को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. डगआउट में कप्तान विराट कोहली भी बैठे हुए हैं.
नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सोमवार को खेले गए IPL मैच में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सिर्फ 92 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इसके बाद KKR ने RCB को 9 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. मैच के दौरान जब के शेर ढेर हो रहे थे तब मैदान के बाहर अलग ही मैच खेला जा रहा था. She : Tell me those Three words Be like jamieson RCB may have lost the match but Kylie Jamieson won something - Have Eyes on the Prize Boys. Jamieson flirting Jamieson
डगआउट में गुल खिला रहा कोहली का गेंदबाज — MSDian(@Ashwin_tweetz) — JOKER (@thejokertalks) Meanwhile Jamieson - — Adithya (@itskantri) — tweetakudu (@tweetakudu)
