
ट्विन टावर ढहने से यूपी और दिल्ली पर धूल के प्रवाह का खतरा, मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी
Zee News
साथ ही एक अच्छी खबर है कि 29 अगस्त को बारिश से प्रदूषण के स्तर में कमी आ सकती है. निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर’ ने बताया कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में बारिश होने के आसार हैं.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में शहर में तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने कहा कि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 73 प्रतिशत दर्ज की गई.
29 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में बारिश होने के आसार प्राइवेट मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर’ ने बताया कि 29 अगस्त को राजधानी दिल्ली में बारिश होने के आसार हैं. स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा, ‘‘28 अगस्त को नोएडा में ट्विन टावर को ढहाए जाने के समय उत्तर-पश्चिम से हवाएं चलेंगी. हमें अलर्ट रहना होगा क्योंकि यह दिल्ली के लिए एक खतरा होगा. शुरुआत में धूल का प्रवाह उत्तर प्रदेश में रह सकता है, लेकिन 29 अगस्त को हवा की दिशा बदलने से यह पूर्व की दिशा में उड़ सकती है.’’ हालांकि उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को बारिश से प्रदूषण के स्तर में कमी आ सकती है.
