
ट्विटर ने भारत का गलत नक्शा हटाया, मैप में J&K और लद्दाख को दिखाया था देश से बाहर
ABP News
मैप में जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग देश दिखाया गया था.
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अपनी वेबसाइट से भारत का गलत नक्शा हटा लिया है. पहले ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर जारी किए गए मैप में लद्दाख और जम्मू कश्मीर को अलग देश के तौर पर दिखाया था. ट्विटर की इस हरकत के बाद सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया था और कार्रवाई के लिए तथ्य जुटाने का आदेश दिया था. हालांकि भारी दबाव के बीच ट्विटर को गलत नक्शा हटाना पड़ा है. मैप में जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग देश दिखाया गया था. इससे पहले, ट्विटर की तरफ से जो ट्वीट किया गया है उसमें जो तस्वीरें छापी गयी हैं, उसमें भारत के नक्शे को अलग उभारा गया था. इसके अलावा कई और देशों के नक्शों को भी उभारा गया, लेकिन उनमें किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गयी थी. लेकिन भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ की गयी थी. भारत के नक्शे से 'भारत का ताज' कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर को अलग देश दिखा दिया गया था.More Related News
