
ट्विटर अकाउंट अनलॉक होते ही रोहिणी ने की ट्वीट्स की बौछार, इशारों में सुशील मोदी पर साधा निशाना
ABP News
ट्विटर अकाउंट अनलॉक होने के बाद रोहिणी ने ट्वीट के माध्यम से जहां एक तरफ राज्यसभा सांसद सुशील मोदी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इशारों में निशाना साधा है. वहीं, अपने पिता आरजेडी प्रमुख लालू यादव की तारीफ भी की है.
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर ने अनलॉक कर दिया है. राज्यसभा सांसद सुशील की शिकायत करने के बाद ट्विटर ने शुक्रवार को रोहिणी के अकाउंट को लॉक कर दिया था. करीब 17 घंटे अकाउंट लॉक रखने के बाद उनके अकाउंट को अब अनलॉक कर दिया गया है. अकाउंट के अनलॉक होते ही रोहिणी ने ट्वीट्स की बौछार कर दी. उन्होंने कहा, " लो मैं फिर से आ गई, बिहार की जनता की आवाज बनकर." सुशील मोदी पर साधा निशानाMore Related News
