टोयोटा ने भारत में bZ सीरीज़ के नाम ट्रेडमार्क किए, इलेक्ट्रिक कारों के लिए खास
NDTV India
पेटेंट डिज़ाइन और ट्रेडमार्क वेबसाइट से मिली जानकारी हमें बताती है कि यह ट्रेडमार्क मई से अक्टूबर 2020 के बीच फाइल किए गए हैं और यह 2030 तक मान्य हैं.
कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री के पेटेंट डिज़ाइन और ट्रेडमार्क पेज पर जारी कई लिस्टिंग के अनुसार, टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन द्वारा भारतीय बाज़ार के लिए bZ मॉडल नामक पूरी रेन्ज के लिए ट्रेडमार्क फाइल करने की जानकारी सामने आई है. अगर टोयोटा की वैश्विक घोषणाओं की ओर ध्यान दें तो आपको पता चलेगा कि नई bZ या बीयॉन्ड ज़ीरो सीरीज़ कंपनी के नए इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए खासतौर पर तैयार की गई है जिसके अंतर्गत 2025 तक 7 नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की जाएंगी. यहां तक कि टोयोटा ने bZ सीरीज़ के पहले मॉडल टोयोटा bZ4एक्स से पर्दा भी हटा लिया है.More Related News