
टोयोटा ने जारी की नई क्रॉसओवर की झलक, US के बाज़ार में जल्द होगी पेश
NDTV India
कंपनी द्वारा जारी झलक में बड़े आकार के फैंडर्स के अलावा कुछ नहीं दिखा है, हालांकि यह बताते हैं कि कार की कद-काठी बहुत अच्छी होगी. पढ़ें पूरी खबर...
टोयोटा ने यूनाइटेड स्टेट्स के बाज़ार के लिए नई क्रॉसओवर की झलक जारी की है और इसमें जो दिखाई दिया है उससे असल में सिर्फ इसकी डिज़ाइन की मोटी-मोटी जानकारी मिलती है और यहां आगामी क्रॉसओवर के बारे में इस टीज़र के माध्यम से बताने के लिए कुछ नहीं है. लेकिन यहां कोरोला क्रॉस को लेकर सवाल उठाए जा सकते हैं जिसकी यूएस में लगातार टेस्टिंग की जा रही है और बड़े कयास यही लगाए जा रहे हैं कि कंपनी वहां के बाज़ार में जो कार लॉन्च करने वाली है वह टोयोटा कोरोला क्रॉस ही होगी.More Related News
