टोयोटा ने जनवरी 2022 में 7,328 वाहनों की बिक्री के साथ 34% की गिरावट दर्ज की
NDTV India
जनवरी 2022 में, टोयोटा ने भारत में 7,328 वाहन बेचे, जो 2021 में इसी महीने के दौरान बेचे गए 11,126 वाहनों की तुलना में कंपनी ने साल-दर-साल 34 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की है
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने जनवरी 2022 के अपने मासिक बिक्री आंकड़े जारी कर दिए है, इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 7,328 वाहनों की रही. 2021 में इसी महीने के दौरान बेचे गए 11,126 वाहनों की तुलना में, कार निर्माता ने पिछले महीने साल-दर-साल 34 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी है. वहीं, दिसंबर 2021 में बिकने वाले 10,832 वाहनों के मुकाबले टोयोटा ने महीने दर महीने 32 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की है. बिक्री में इस गिरावट का एक मुख्य कारण सेमीकंडक्टर चिप की कमी है जिसने भारत में वाहन उत्पादन को बहुत प्रभावित किया है.
More Related News