टेस्ट रद्द होने से बुक लॉन्च का कनेक्शन? रवि शास्त्री ने तोड़ी चुप्पी
The Quint
IND vs ENG: कोच रवि शास्त्री ने 1 सितंबर को लंदन में अपनी किताब 'स्टार गेजिंग: द प्लेयर्स इन माइ लाइफ' के लॉन्च इवेंट की आलोचना को खारिज कर दिया. Ravi Shastri breaks his silence on the book launch and the Manchester match was canceled.
भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने 1 सितंबर को लंदन में अपनी किताब 'स्टार गेजिंग: द प्लेयर्स इन माइ लाइफ' के लॉन्च इवेंट की आलोचना को खारिज कर दिया. इस इवेंट के बाद ही टीम के सहयोगी स्टाफ के कई सदस्य कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए थे. इंग्लैंड और भारत के बीच खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट भी रद्द कर दिया गया था.शास्त्री ने रविवार को मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "पूरा देश खुला है. टेस्ट वन से कुछ भी हो सकता था."शास्त्री खुद वायरस के चपेट में आ गए थे, इसके बाद गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर भी कोविड से पॉजिटिव पाए गए थे. फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को द ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट के चौथे दिन से उनके करीबी संपर्क होने के कारण अलग होना पड़ा.ओल्ड ट्रैफर्ड में पांचवें टेस्ट की पूर्व संध्या पर, सहायक फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार भी कोविड के चपेट में आग, जिसके चलते भारतीय टीम में डर पैदा गया. इसके कारण, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 10 सितंबर को रद्द हो गया.ADVERTISEMENTमैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने से पहले भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा था. पांचवें टेस्ट को रद्द करने की बात करने के बजाय, शास्त्री ने सरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर बात करना सही समझा.शास्त्री ने कहा, "यही सीजन शानदार रहा, मुझे लगता है कि इग्लैंड ने इससे पहले इतना बढ़िया गर्मी का अनुभव नहीं किया होगा, खासकर भारतीय टीम के विरुद्ध। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गजब का खेल दिखाया."ADVERTISEMENT"कोविड के समय में कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में नहीं खेली, जैसा कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में खेला था. यहां के विशेषज्ञों से पूछें मुझे खेल के अलावा किसी भी चीज से ज्यादा संतुष्टि नहीं मिलती है."रवि शास्त्री, भारतीय क्रिकेट कोचभारतीय टीम के साथ शास्त्री का अगला कार्य संयुक्त अरब अमीरात में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक पुरुषों का टी 20 विश्व कप होगा.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News