टेस्ट क्रिकेट में जीत-हार का अंतर तय करता है स्ट्राइक रेट, रोहित शर्मा इसलिए हैं टीम इंडिया के लिए अहम
ABP News
टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ सहवाग ने भारत के लिए निर्णायक भूमिका निभाई है. अब रोहित शर्मा और केएल राहुल भी इसी तरह की भूमिका में नज़र आ रहे हैं.
टेस्ट क्रिकेट में लंबी इनिंग्स खेलना अहम है लेकिन जीत हासिल करने के लिए बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट अहम पहलू बन जाता है. बल्लेबाज किस स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं यह कई बार जीत और हार या फिर एक ड्रा के बीच मे फासला तय कर देता है. इसी वजह से रोहित शर्मा जैसा बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए एक अहम किरदार है. रोहित 34 साल के है और अपने लंबे कैरियर में उन्होंने ज़्यादातर वाइट बॉल क्रिकेट में ही खेला है. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अब तक 40 ही टेस्ट मैच खेलकर 2700 से ज़्यादा रन बनाए हैं. इसमे 7 शतक है, लेकिन अहम है स्ट्राइक रेट. भारतीय बल्लेबाज़ 57.19 की स्ट्राइक रेट से अब तक टेस्ट क्रिकेट में खेलें है. लॉर्ड्स में भी रोहित की 83 रनों की पारी में स्ट्राइक रेट 57.24 का था.More Related News