
टू-व्हीलर बिक्री मई 2021: हीरो मोटोकॉर्प ने बेचे 1.83 लाख वाहन
NDTV India
हीरो मोटोकॉर्प ने मई 2021 में 183,044 दोपहिया वाहनों की बिक्री की सूचना दी है. यह पिछले साल मई के मुकाबले 62.44 प्रतिशत की बढ़त है.
बिक्री के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने मई में महीने दर महीने बिक्री में 50.83 फीसदी की गिरावट देखी है. कंपनी ने पिछले महीने कुल 183,044 दोपहिया वाहनों की बिक्री की जो मई 2020 में बिकी 112,682 इकाइयों की तुलना में 62.44 प्रतिशत ज़्यादा है. वहीं अप्रैल 2021 में बेची गई 372,285 इकाइयों से तुलना करें तो यह आंकड़ा 50.83 प्रतिशत कम है. देश में कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए मई में कंपनी के प्लांट बंद होने के कारण उत्पादन भी प्रभावित हुआ.More Related News
