
टूथपेस्ट से हट जाएंगे चेहरे के अनचाहे बाल, जानें इस्तेमाल करने का तरीका, मिलेगा साफ और खिलता चेहरा
Zee News
Hair Removal : चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए बार-बार पार्लर क्यों जाना, बस इस घरेलू तरीके को अपना लीजिए.
चेहरे पर अनचाहे बाल अच्छे नहीं लगते हैं. लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि इन्हें कितना भी हटा लो, कुछ दिन में ये वापिस आ जाते हैं. ऐसे में बार-बार पार्लर जाना बेहद खर्चीला साबित हो सकता है. लेकिन चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने (unwanted hair removal) का एक सस्ता-सा घरेलू उपाय भी है. जो कि बार-बार इस्तेमाल करने पर भी बजट फ्रेंडली रहेगा.
आइए जानते हैं कि चेहरे से अनचाहे बाल हटाने का घरेलू तरीका (home remedy for hair removal) कौन-सा है. जिसे अपनाने से साफ और निखरी त्वचा प्राप्त होती है.
More Related News
