टीम इंडिया की कप्तानी संभालने को तैयार हैं Rohit Sharma, इस सीरीज से मिल सकती है जिम्मेदारी
ABP News
Rohit Sharma: बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि न्यूज़ीलैंड श्रृंखला के लिए टीम तय करने की जरूरत है. रोहित ने अभी तक यह नहीं कहा है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम का नेतृत्व नहीं करना चाहते हैं.
Rohit Sharma set to lead Team India: न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रहे तीन मैचों टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपे जाने की उम्मीद है, जबकि अगले कुछ दिनों में बीसीसीआई नेतृत्व और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की होने वाली बैठक में एकदिवसीय कप्तान के तौर पर विराट कोहली के भविष्य पर भी चर्चा की जाएगी. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर चुके कोहली से एकदिवसीय टीम की कप्तानी वापस लेने की भी प्रबल संभावना है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने 31 अक्टूबर को खबर दी थी कि आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड) टूर्नामेंट जीतने में एक और विफलता के बाद सीमित ओवरों के प्रारूप में कप्तान के तौर पर कोहली का भविष्य संदेह में है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह एक दो दिनों में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के साथ आभासी बैठक करेंगे, जिसमें टीम के नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चा होगी.