
टीके की एक खुराक Covid-19 की संचरण दर को आधा करती है : ब्रिटिश अध्ययन
NDTV India
इस अध्ययन के दौरान 24000 घरों के 57000 से ज्यादा लोगों से संपर्क किया गया जहां प्रयोगशाला से पुष्ट कोविड-19 का कम से कम एक मरीज था, जिसे टीके की एक खुराक दी जा चुकी थी, इन लोगों की तुलना टीका नहीं लगवाने वाले करीब 10 लाख लोगों से की गई.
पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (Public Health England) के एक नए अध्ययन के मुताबिक, यह पाया गया है कि ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका (Oxford/AstraZeneca) या फाइजर/बायोएनटेक (Pfizer/Bioentech) टीकों की एक खुराक भी कोविड-19 (Covid-19) की संचरण दर को आधा कर देती है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (National Health Service) द्वारा फिलहाल चलाए जा रहे टीकाकरण (Vaccination) कार्यक्रम के तहत जो लोग एक टीका लगवाने के तीन हफ्तों के अंदर संक्रमित हो गए थे उनसे टीका नहीं लेने वाले लोगों के संक्रमित होने की आशंका 38 से 49 प्रतिशत के बीच कम रही. पीएचई ने यह भी पाया कि टीकाकरण के 14 दिनों बाद कोविड-19 से सुरक्षा देखी गई और उम्र और संपर्कों का इस संरक्षण पर कोई असर नहीं दिखा.More Related News
