
टीईएस राघवन को मिला हिंदी भाषा के लिए अनुवाद का साहित्य अकादमी पुरस्कार
ABP News
साल 2020 के लिए हिंदी भाषा में अनुवाद का साहित्य अकादमी पुरस्कार टीईएस राघवन को दिया गया है. टीईएस राघवन ने तिरुक्कल नाम के तमिल कविता संग्रह का अनुवाद इसी शीर्षक से हिंदी में किया है.
TES Raghavan gets Sahitya Akademi Award: साहित्य अकादमी ने आज अपने प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से अनुवाद के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा की है. कुल 24 भारतीय भाषाओं में अनुवाद के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा की गई है. साल 2020 के लिए कहानी, उपन्यास और कविता के क्षेत्र में साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा होना अभी बाक़ी है.
हिंदी के लिए- टीईएस राघवन
More Related News
