
टिकट के नाम पर पांच करोड़ लेने के आरोप पर बोले तेजस्वी यादव, 'मुझे कुछ नहीं कहना, इस सवाल का बस जवाब दे दें'
ABP News
Bihar Politics: कांग्रेस नेता व अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने परिवाद पत्र दायर किया था. इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मीसा भारती, मदन मोहन झा समेत छह लोगों पर आरोप लगाया है.
पटनाः लोकसभा चुनाव में टिकट देने के नाम पर पांच करोड़ रुपये लेने के आरोप में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष और ईमानदारी से जांच होनी चाहिए. अगर आरोप झूठा साबित होता है तो आरोप लगाने वाले पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई ऐरा-गैरा शख्स अगर केस करता है तो इसपर मुझे कुछ नहीं कहना, किंतु आपको इतना जरूर जानकारी ले लेनी चाहिए कि उन्होंने इतने पैसे कहां से लाए? इस सवाल का बस जवाब मिले तो सब पता चल जाएगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि आरोप लगाने वाले कुछ भी कह सकते हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान उनपर हत्या का भी आरोप लगाया गया लेकिन चुनाव में वह मुख्यमंत्री के प्रत्याशी भी थे. वहीं, सोमवार को ही आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि कुछ विक्षिप्त मानसिकता वाले लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए इस तरह का काम करते हैं. ये वही लोग हैं जो खुद को होर्डिंग बैनर लगाकर प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बताते हैं. इनके आरोप पर न्यायालय ने कैसे संज्ञान लिया, ये तो वो ही समझे. लेकिन ये सबको पता है कि ये जो आरोप लगाए गए हैं वो बकवास हैं, बेबुनियाद हैं.
