टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया नया योद्धा 2.0, इंट्रा वी20 सीएनजी और इंट्रा वी50 पिकअप ट्रक
NDTV India
इंट्रा बाय-फ्यूल टाटा का पहला एक टन सीएनजी पिकअप है, जबकि अपडेटेड योद्धा और इंट्रा वी50 अधिक भार वहन ढोने की क्षमता के साथ आते हैं.
अपने अपडेटेड हल्के, मध्यम और भारी कमर्शियल वाहनों रेंज को लॉन्च करने के बाद टाटा मोटर्स ने अब अपना ध्यान अपने पिकअप ट्रक की तरफ लगा दिया है. बदली गई इंट्रा रेंज में नए वैरिएंट शामिल किये गए हैं, जबकि नए वैरिएंट के साथ-साथ योद्धा को भी एक नया डिज़ाइन बदलाव मिला है.
More Related News
