टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन EV पर सब्सिडी रोकने के दिल्ली सरकार के फैसले के ख़िलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया
NDTV India
Tata Motors ने Nexon EV पर दी जाने वाली सब्सिडी को अस्थायी रूप से निलंबित करने के दिल्ली सरकार के फैसले को चुनौती दी है. टाटा ने कथित तौर पर कहा कि सरकार ने सिर्फ एक शिकायत आने पर ही यह कदम उठाया.
टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन ईवी पर दी जाने वाली सब्सिडी को अस्थायी रूप से निलंबित करने के दिल्ली सरकार के फैसले के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील की है. यह निर्णय इस महीने की शुरुआत में आया था जब कार निर्माता के खिलाफ एक ग्राहक की शिकायत में कहा गया था कि इलेक्ट्रिक एसयूवी एक चार्ज पर पूरी रेंज देने में विफल रही है. उसके बाद दिल्ली परिवहन विभाग ने शिकायतकर्ता के दावों की पड़ताल करने के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन किया गया था. अब, टाटा मोटर्स ने दिल्ली उच्च न्यायालय में फैसले को चुनौती दी है, जिसमें कहा गया है कि सरकार ने एक ही असंतुष्ट ग्राहक द्वारा की गई शिकायत के आधार पर यह कदम उठा लिया. Delhi govt has decided to suspend subsidy on a EV car model, pending final report of a Committee, due to complaints by multiple users of sub-standard range performance. We r committed to support EVs, but not at the cost of trust & confidence of citizens in claims by manufacturers pic.twitter.com/R81S3kH6vTMore Related News