
टाटा पंच 'कैमो' एडिशन भारत में 22 सितंबर को होगा लॉन्च
NDTV India
टाटा पंच कैमो एडिशन में छोटी एसयूवी के 'प्रीमियम फील' को जोड़ने के लिए कॉस्मेटिक बदलाव किये जाएंगे, इसके अलावा एक नया रंग विकल्प और नई विशेषताएं शामिल होंगी.
टाटा मोटर्स ने अपने एसयूवी लाइन-अप के जेट एडिशन को पेश करने के बाद, अब 22 सितंबर 2022 को भारत में टाटा पंच कैमो एडिशन लॉन्च करने की पूरी तैयार कर ली है. टाटा पंच कैमो एडिशन पंच काजीरंगा एडिशन में शामिल हो गया है और टाटा पंच के क्रिएटिव वैरिएंट पर आधारित होगा, जैसा कि टाटा के विशेष एडिशन के साथ होता है, टाटा पंच कैमो एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव, एक नया रंग विकल्प और छोटी एसयूवी के "प्रीमियम फील" को जोड़ने के लिए पेश की गई विशेषताएं के साथ आएगी.
More Related News
