
टाटा के पक्ष में एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया में धांधलीः भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी
The Wire
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया को रद्द करने और अधिकारियों द्वारा इसे दी गई मंज़ूरी पर रोक लगाने के अनुरोध के साथ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है.
नई दिल्लीः भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष दायर याचिका में कहा कि एयर इंडिया की बोली प्रक्रिया अंसंवैधानिक, दुर्भावनापूर्ण, भ्रष्ट और टाटा संस के पक्ष में थी.
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वामी ने एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर यह बात कही है.
बता दें कि अक्टूबर में टाटा संस ने 18,000 करोड़ रुपये के कर्ज में डूबी एयर इंडिया के लिए बोली जीती थी.
स्वामी ने अपनी याचिका में विनिवेश प्रक्रिया में प्रतिवादियों की भूमिका की जांच करने की भी मांग की है और हाईकोर्ट को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है.
