
टाटा अल्ट्रोज़ को मिला नया XE+ वेरिएंट, कीमतें ₹ 6.35 लाख से शुरू
NDTV India
नई टाटा अल्ट्रोज़ XE+ में 3.5-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ 4 स्पीकर, FM/AM ,ब्लूटूथ और एक यूएसबी फास्ट चार्जर आता है.अल्ट्रोज़ के नए मॉडल के जुड़ने के साथ ही, कार अब 7 कुल वेरिएंट में आएगी.
टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज़ हैचबैक का एक नया XE+ वेरिएंट बाज़ार में पेश दिया है जो सबसे सस्ते XE वेरिएंट के ऊपर आता है. XE+ पेट्रोल वेरिएंट की कीमत ₹ 6.35 लाख और डीज़ल वेरिएंट की कीमत ₹ 7.55 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. नया मॉडल कार के बेस मॉडल XE की तुलना में ₹ 50,000 महंगा है और इसके जुड़ने के साथ ही, अल्ट्रोज़ अब 7 वेरिएंट में पेश की जा रही है. पेट्रोल-डीजल इंजन विकल्पों के अलावा कार डार्क और iTurbo मॉडल में भी आएगी.
More Related News
