
झारखंड : झुंड से 'निकाले गए' हाथी ने दो माह में 16 ग्रामीणों को मार डाला
NDTV India
यह हाथी उन्हीं लोगों की हत्या कर रहा है जो उसके रास्ते में आ रहे हैं, उसके करीब आ रहे हैं या फिर उसे रोकने या उसके फोटो खींचने की कोशिश कर रहे हैं. यह न तो घरों में घुसने की कोशिश कर रहा है और न ही लोगों पर जानबूझकर हमला कर रहा है.
एक हाथी (Elephant) ने झारखंड (Jharkhand) में पिछले दो माह में कम से कम 12 ग्रामीणों को मार डाला है. समझा जाता है कि 'खराब व्यवहार' के कारण हाथियों ने इस हाथी को झुंड से बाहर निकाल दिया है. वन्य जीव अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इस नर हाथी की उम्र 15 से 16 वर्ष बताई गई है और 22 हाथियों के झुंड से अलग होने के बाद इसने राज्य के संथाल परगना आदिवासी क्षेत्र में तांडव मचा रखा है.More Related News
