)
झाड़ की तरह हो गए हैं बाल, हाथ फेरते ही टूटने लगते हैं तो इस जड़ी बूटी को पीसकर लगाएं, फिर देखें कमाल!
Zee News
Manjistha Benefits: बालों के झड़ने की समस्या से आज के समय में ज्यादार लोग परेशान हैं. किसी के बाल टूटते हैं तो किसी के बाल पक जाते हैं. ऐसे में एक औषधि है जिसका इस्तेमाल बालों से जुड़ी परेशानियों से निपटने के लिए किया जा सकता है.
नई दिल्लीः Manjistha Benefits: मंजिष्ठा एक ऐसी औषधि है जिसके आयुर्वेद कई सारे फायदे बताए जाते हैं. ये एक लता है जिसकी जड़, तना, फल और पत्ते का इस्तेमाल औषधि के तौर पर किया जाता है. मंजिष्ठा का इस्तेमाल त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारे के लिए किया जाता है. चरक संहिता में विषर्प या हर्पीज (Herpes) के उपचार का जिक्र मिलता है. यही नहीं मंजिष्ठा कफ को करने में मददगार होती है.
More Related News
