जॉब को ठुकराया, दिमाग लगाया; बन गए 34,000 करोड़ के मालिक!
Zee News
IIM से पासआउट तीन लड़कों ने 2 दशक पहले एक कंपनी की शुरुआत की थी और अब वो कंपनी 34,000 करोड़ की हो गई है. पढ़िए दिलचस्प कहानी.
नई दिल्ली: कार्तिक गणपति, एमएन श्रीनिवासु और अजय कौशल तीन युवा ग्रेजुएट थे, जिन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैंट (IIM) से पढ़ाई की थी. वे अमेरिका की एक अकाउंटिंग फर्म आर्थर एंडरसन (Arthur Andersen) में काम करते थे. फिस एक दिन एंटरप्रेन्योर की चाहत से भरे हुए तीनों युवाओं ने अपनी नौकरी छोड़ दी और एक फिनटेक (Fintech) कंपनी बनाने की राह पर चल पड़े, जिसकी वैल्यू अब 34,000 करोड़ रुपये से अधिक है. पढ़िए उनकी प्रेरणादायक कहानी.... वासु, कार्तिक और अजय की तिकड़ी ने अपना सफल कॉर्पोरेट करियर छोड़ दिया. उनके मन में एक ही आइडिया था फाइनेंस और टेक्नोलॉजी को जोड़ने का. गौरतलब है कि जब उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया, तब भारत में 50,000 से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स नहीं थे. कंपनी के को-फाउंडर श्रीनिवासु ने हाल ही में एक प्रमुख बिजनेस डेली न्यूज पेपर को बताया कि, 'जब हमने साल 2000 में बिलडेस्क की शुरुआत की थी, तो यह केवल कल्पना थी कि यह फाइनेंस और टेक्नोलॉजी को जोड़ने के लिए एक शानदार प्रयास होगा.'More Related News