
जॉनी लीवर की बेटी जेमी ने उतारी फराह खान की नकल, गीता कपूर ने यूं किया रिएक्ट
Zee News
जॉनी लीवर (Johny Lever) की बेटी जेमी लीवर (Jamie Lever) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह फराह खान (Farah Khan) की नकल उतारती नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johnny Lever) ने अपनी कॉमेडी से तो करोड़ों दर्शकों का दिल जीता ही है. अब उन्हीं कदमों पर उनकी बेटी जेमी लीवर (Jamie Lever) भी चलती दिख रही हैं. जेमी को कौन नहीं जानता? वह आज अपने अनोखे टैलेंट के दम कई लोगों की धड़कन बन चुकी हैं.
फिर सुर्खियों में आईं जेमी
More Related News
